रविवार को मथुरा में जन विश्वास यात्रा का शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, सीएम के रूप में 19वीं बार मथुरा आया हूं। भगवान श्री कृष्ण की धरती पर आना मेरा सौभाग्य है। भगवान श्री कृष्ण की धरती को नमन करता हुं। ब्रज का कण-कण श्रीकृष्ण की लीलाओं का साक्षी है। 5 साल में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ।
सीएम योगी ने कहा, आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आज देश क्रांतिकारियों को याद कर रहा। बीजेपी के लिए देश ही परिवार है। विपक्ष के लिए केवल अपने ही उनका परिवार है। आज माफिया-अपराधियों का पलायन हो रहा है। यूपी से अपराधियों का पलायन हुआ है। सीएम योगी ने कहा, सरकार के लिए जनता ही परिवार है। गंगा एक्सप्रेस-वे विकास की रीढ़ बनेगा।
सीएम योगी बोले, यहां के पूज्य संतों के आशीर्वाद से कुम्भ करने का अवसर मिला। तब भी यहां आया। उन्होंने कहा कि यह वही धरती है, जहां का कण−कण पूज्य है। सीएम योगी ने कहा, हमने देश को फ्री वैक्सीन दी, विपक्ष को अच्छा नहीं लगा। हमने जो कहा वो करके दिखाया। गरीबों को उनका हक दिया।