
मथुरा में एक ई-रिक्शा चालक ने अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा किया। जैकेट में जिंदा सांप लेकर अस्पताल पहुंचे इस चालक ने डॉक्टर से कहा, “डॉक्टर साहब, इस सांप ने मुझे काटा है, मेरा इलाज कर दो।” इसके बाद चालक ने बीच सड़क पर अपना रिक्शा खड़ा करके जाम भी लगा दिया।
मथुरा में एक ई-रिक्शा चालक ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया जब वह अपनी जैकेट में जिंदा सांप लेकर अस्पताल पहुंच गया। उसने डॉक्टर से कहा, "इस सांप ने मुझे काटा है, मेरा इलाज कर दो।" pic.twitter.com/wqQTnfdXij
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 13, 2026
पुलिसकर्मी से भी बहस
इस दौरान ई-रिक्शा चालक पुलिसकर्मी से भी बहस करता रहा। पूरा घटनाक्रम उस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया, जब चालक ने सांप के साथ अस्पताल में घुसने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों से भिड़ता रहा।









