Mathura: समाज में महिलाओं के साथ हिंसा के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महिलाओं के साथ होती हैवानयित का आखिर कब अंत होगा, यह विचार अक्सर महिलाओं के मन में आता ही होगा.. जब भी कोई मामला आता हैं तो सबसे पहला सवाल यही आता हैं कि आखिर महिलाएं सुरक्षित कहां हैं?
किशोरी ने मेडिकल से किया इनकार
अब एक और मामला यूपी के मथुरा से आ रहा हैं…. जहां एक दलित किशोरी के साथ दबंगों ने जबरन कार में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया है.. इसके बाद किशोरी के पिता ने नामजद व अन्य के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि किशोरी ने मेडिकल से इनकार कर दिया है..
दबंगों ने जबरन कार में किया गैंगरेप
वही शुक्रवार को पिता ने थाने पहुंच कर मामले की तहरीर दी. इसमें आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी कस्बें की एक दुकान से नाश्ते का सामान लेने गयी थी. तभी उसकी बेटी को वहां मौजूद पड़ोसी युवक ने पीने का पानी दिया. उसे पीने के बाद उसका सिर चकराने लगा. इस दौरान कार सवार युवक अपनी ईको कार में उसे बैठाकर ले गए. बेहोशी की हालत में आरोपियों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया..पूरे मामले की जानकारी बेटी ने घर आने पर दी. वही पुलिस ने घटना की सूचना पर दो नामजद व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है..