Mathura News: पुलिस प्रशासन को मिली बड़ी सफलता, धोखाधड़ी करने वाले 4 अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार

आपराधिक गतिविधियों पर लगाम के लिए एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में थाना सदर बाजार की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

उत्तर प्रदेश में आए दिन चोरी, डकैती और आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच मथुरा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इस दौरान पुलिस को बदमाशों से अवैध तमंचा समेत कई सामान बरामद हुई है।

4 अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार

दरअसल, आपराधिक गतिविधियों पर लगाम के लिए एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में थाना सदर बाजार की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस दौरान पुलिस ने थाना इलाके के रामलीला ग्राउंड से धोखाधड़ी करने वाले 4 अंतर्राज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के द्वारा ATM बदलकर धोखाधड़ी की जाती थी।

ATM सहित कई सामान बरामद

थाना सदर पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस को 72 ATM कॉर्ड, 1 स्वैप मशीन, 1 कार, 4 मोबाइल और अवैध तमंचा समेत कारतूस बरामद हुई है। वहीं चारों बदमाश यूपी के बाहर के हैं। जिनमें 3 शातिर बदमाश अक्षय, बलजीत और धर्मपाल दिल्ली के निवासी है। वहीं एक बदमाश अनिल हरियाणा के रोहतक जिले का निवासी है।

Related Articles

Back to top button