उत्तर प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच एक मामला मथुरा जिले से सामने आई हैं। जहां महिला समते 4 बदमाशों ने फर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ED) अधिकारी बनकर एक व्यापारी के यहां सर्च वारंट लेकर पहुंचे। हालांकि जब व्यापारी को शक हुआ तो मौका मिलते ही सारे फर्जी अधिकारी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है।
दिखाया फर्जी सर्च वारंट
दरअसल, पूरा मामला मथुरा के थाना गोविंद नगर इलाके में स्थित पॉश कॉलोनी राधा ऑर्चिड का है। जहां बीते शुक्रवार को सुबह 1 महिला समेत 4 लोगों ने पुलिस की वर्दी पहनकर सर्राफा व्यापारी अश्वनी अग्रवाल के यहां फर्जी ED अधिकारी बन कर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुद को ED का अधिकारी बताया और सर्च वारंट दिखाकर सर्चिंग शुरू कर दी। जब व्यापारी ने अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने मथुरा के गोविंदपुरम थाना बताया। जिसकी वजह से व्यापारी को शक हो गया क्योंकि जिले में गोविंदपुरम थाने के बजाय गोविंद नगर थाना है। व्यापारी ने मौका देखते हुए घर से बाहर निकलकर कॉलोनी के लोगों को इकट्ठा करने लगा। वहीं जब लुटेरों को पता चला तो मौका देखकर फरार हो गए।
मास्टरमाइंड गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
अश्विनी अग्रवाल ने बताया कि उनके घर पर फर्जी लोग ED अधिकारी बनकर घुसे थे। वो घर में बंधक बनाकर लूटने की मंशा से आए थे। वहीं जब मामले की जानकारी मिली तो SSP शैलेश कुमार पांडेय थाना गोविंद नगर पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। SSP शैलेश कुमार पांडेय ने परिवर्तन निदेशालय टीम के बारे में जानकारी की तो पता चला कि परिवर्तन निदेशालय से कोई भी टीम मथुरा में रेड करने के लिए नहीं आई। ऐसे में अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फर्जी ED अधिकारी और उनके साथ आए फर्जी दरोगा की तलाश में जुट गई है। घटना के खुलासे के लिए पांच टीम में लगाई गई थी। वहीं पुलिस ने शातिर आरोपी मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं।