भूकंप से हुए नुकसान पर रखी गई मौकड्रील, जिला प्रशासन ने आपदा राहत बचाव की तैयारियों का किया परिक्षण

पौड़ी में मौकड्रील के जरिये जिला प्रशासन ने आपदा राहत बचाव की तैयारियों का परिक्षण किया। मौकड्रील का उद्देश्य आपदा के घटित होने पर आपदा राहत बचाव टीम कितनी तेजी के साथ रेस्कयू कार्यो को अंजाम देगी।

पौड़ी में मौकड्रील के जरिये जिला प्रशासन ने आपदा राहत बचाव की तैयारियों का परिक्षण किया। मौकड्रील का उद्देश्य आपदा के घटित होने पर आपदा राहत बचाव टीम कितनी तेजी के साथ रेस्कयू कार्यो को अंजाम देगी। आयोजित मॉक ड्रील भूकंप से हुए नुकसान पर रखी गई थी।

मौकड्रील मे जिला प्रशासन को भूंकप के कारण कई जगह नुकसान की सूचनायें मिली। इसमें ननकोट गांव में जहां एक मकान में गिरने से 3 लोगों के मकान में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई, जबकि इसी तहर से 6 बच्चों के एक पहाडी में फंसे होने की सूचना के साथ ही बस अड्डे में बस के क्षतिग्रस्त होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली।

इस सूचना पर एनडीआरएफ टीम के साथ एसडीआरएफ और पुलिस जवानों की टीम अलग अलग घटना स्थल के लिये रवाना हुई। जिस पर आपदा राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। ननकोट में 3 घायलों को क्षतिग्रस्त मकान से बाहर निकालकर राहत बचाव टीम ने अस्पताल पहुंचाया, वहीं पहाडी पर फंसे बच्चों को सुकुश्ल पहाडी से निकाला गया। दूसरी तरफ बस अड्डे पर बस के क्षतिग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति की मौत जबकि तीन लोग इस हादसे में घायल हो गये, जिस पर राहत बचाव कार्य कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Koo App
आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सूचना प्रोद्योगिकी विकास एजेंसी में स्थित ड्रोन एप्लीकेशन रिसर्च सेंटर के द्वारा आयोजित “Shot on my drone” प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। आने वाले समय में प्रदेश सरकार DARC के माध्यम से ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग कराते हुए समस्त ड्रोन पायलटों को “ड्रोन मित्र” के तहत सूचीबद्ध कर रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 30 July 2022

मॉक ड्रील की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि मॉक ड्रील का करने का मकसद अधिकारियों कर्मचारियों को चुस्त दुरूस्त करने का था। जिससे कम समय में रैस्कयू कार्य को तेजी से पूरा किया जा सके। आयोजित मॉक ड्रील में एनडीआरएफ के सहयोग से अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा बेहतर कार्य किया गया और इस परिक्षण से अधिकारियों कर्मचारियों ने राहत बचाव कार्य की कमियों को दूर करने के तरिको को भी एनडीआरएफ के सहयोग से सिखा।

Related Articles

Back to top button