
बरेली: 26 सितंबर को कोतवाली क्षेत्र की नौमहला मस्जिद के मामले पर मौलाना तौकीर रजा को जमानत मिल गई है। पुलिस कर्मिंयों द्वारा भीड़ को इस्लामिया मैदान की तरफ जाने से रोका गया।
जिस पर पुलिस पर पत्थर फेकना शुरू कर दिया। जिसके बाद उपद्रवियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। थाने में दर्ज मामले में IMC मुखिया मौलाना तौकीर रजा की जमानत अर्जी पर अपर सत्र न्यायाधीश अमृता शुक्ला ने निजी बंधपत्र और दो जमानती पेश करने पर मंजूर कर ली।
चौकी प्रभारी कोमल ने बताया कि 26 सितंबर को मौलाना तौकीर ने इस्लामिया कालेज पर भीड़ जुटाने का आह्वान किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को लौटने को कहा।
भीड़ ने कहा कि मौलाना तौकीर और नदीम भाई ने बुलाया है, अगर रोका तो बवाल करेंगे। भीड़ ने “सर तन से जुदा” के नारे लगाते हुए पुलिस पर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।









