
सरकार की ओर से बुलडोजर (Bulldozer) के जरिए की जा रही कार्रवाई कई कट्टर सोच वाले मौलानाओं को रास नहीं आ रही है. इसका साफ प्रमाण इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) के अध्यक्ष और आला हजरत दरगाह से जुड़े मौलाना तौकीर रजा खान (Maulana Tauqeer Raza Khan) का एक ताजा बयान है. मौलाना तौकीर रजा खान ने सरकार की इस कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए विवादित बयान दिया.
उन्होंने कहा कि सरकार बुलडोजर के बहाने केवल मुसलमानों को निशाना बना रही है. आगे उन्होंने धमको भरे लहजे में कहा कि अगर सरकार की मुसलामानों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई नहीं रोकी गई तो मुसलमानों को सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा. उन्होंने अपने भड़काऊ बयान में PM मोदी को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस दिन मुसलमान सड़कों पर उतर आएगा, उस दिन संभाले नहीं संभल सकेगा.
IMC अध्यक्ष तौकीर रजा खान ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की तुलना धृतराष्ट्र से कर दी. मौलाना ने आगे कहा कि लगता है मोदी महाभारत के धृतराष्ट्र हैं और मुसलमान अगर सड़कों पर उतरा तो हिंदुस्तान में महाभारत होने से कोई रोक नहीं सकता. मौलाना यहीं नहीं रुके उन्होंने आंदोलन करने की धमकी भी दे डाली. उन्होंने कहा कि ‘मीटिंग के बाद दिल्ली में जेल भरो आंदोलन होगा’ और सभी शहरों, प्रांतों से लोग आंदोलन में आएंगे.