राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू को माया ने दिया समर्थन तो डिप्टी CM केशव मौर्य ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने आगे कहा कि देश में द्रौपदी मुर्मू को लेकर एक पॉजिटिव माहौल, उन्होंने देश और समाज की सेवा की है और वो एक गरीब,आदिवासी परिवार से हैं इसलिए सभी दलों को उनके समर्थन में आगे आना चाहिए.

शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं. मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्यतः राष्ट्रपति चुनाव पर ही केंद्रित थी. इस दौरान उन्होंने NDA के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया. मायावती के इस बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि बसपा सुप्रीमो द्वारा द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिया जाना स्वागत योग्य है.

उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू एक गरीब,आदिवासी परिवार से हैं और उन्होंने देश,समाज की सेवा की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को दोहराते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सब से द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की अपील की. उन्होंने आगे कहा कि सभी लोगों को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करना चाहिए.

डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने आगे कहा कि देश में द्रौपदी मुर्मू को लेकर एक पॉजिटिव माहौल, उन्होंने देश और समाज की सेवा की है और वो एक गरीब,आदिवासी परिवार से हैं इसलिए सभी दलों को उनके समर्थन में आगे आना चाहिए. वहीं, आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों सीटों पर बीजेपी शानदार प्रदर्शन करेगी और परिणाम भाजपा के खाते में ही आएगा.

Related Articles

Back to top button