मायावती ने सपा पर बोला हमला, कहा- मुलायम सिंह ने अखिलेश को BJP से दिलाया था आशीर्वाद

मायावती ने आज ट्वीट कर के समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है.मायावती ने आज ट्वीट कर के सपा और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर जमकर हमला बोला. माया ने चुनाव के दौरान बसपा और भाजपा के मिले होने की अफवाहों का भी यहां जिक्र किया और कहा की बसपा नहीं सपा ने भाजपा से आशीर्वाद लिया है.

लखनऊ: मायावती ने आज ट्वीट कर के समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है.मायावती ने आज ट्वीट कर सपा और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर हमला बोला. माया ने चुनाव के दौरान बसपा और भाजपा के मिले होने की अफवाहों का भी यहां जिक्र किया और कहा की बसपा नहीं सपा ने भाजपा से आशीर्वाद लिया है.

मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव के सपा से भाजपा में शामिल होने को लेकर भी सपा पर तंज कसा और कहा कि अपने एक परिवार के सदस्य को भाजपा में शामिल कराया गया.

माया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “यू.पी. में अम्बेडकरवादी लोग कभी भी सपा मुखिया अखिलेश यादव को माफ नहीं करेंगे, जिसने, अपनी सरकार में इनके नाम से बनी योजनाओं व संस्थानों आदि के नाम अधिकांश बदल दिये है. जो अति निन्दनीय व शर्मनाक भी है,बीजेपी से, बी.एस.पी. नहीं बल्कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह खुलकर मिले है जिन्होंने बीजेपी के पिछले हुये शपथ में, अखिलेश को बीजेपी से आर्शीवाद भी दिलाया है और अब अपने काम के लिए एक सदस्य को बीजेपी में भेज दिया है. यह जग-जाहिर है.”

आपको बता दें कि बसपा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में करारी हार झेली है तभी से मायावती पार्टी में तमाम प्रकार के बदलाव कर रहीं है. उत्तर प्रदेश में माया की पार्टी ने सिर्फ एक सीट हासिल की तो वही उत्तराखंड में 2 सीटों पर बढ़त बनाई. अब आगे की रणनीति को लेकर माया ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button