
Mayawati Birthday: आज बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती का 69वां जन्मदिन पूरे देश में जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर लखनऊ स्थित BSP मुख्यालय पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पार्टी के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।
BSP की नीतियों पर मायावती का जोर
मायावती ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए जी-जान से जुट जाएं। उन्होंने कहा, “हमारे काम की नकल दूसरे दल कर सकते हैं, लेकिन हमारा काम हमेशा हमारा ही रहेगा।” मायावती ने कहा कि दलितों, पिछड़ों और गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने में BSP ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
विरोधी दलों पर तीखा हमला
मायावती ने कांग्रेस, सपा और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टियां दलित वोट बैंक को तोड़ने की साजिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, “जातिवादी पार्टियों को सत्ता में आने से रोकना हमारा कर्तव्य है।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आरक्षण खत्म करने की कोशिश की और सपा ने दलितों के हितों के लिए केवल दिखावा किया।
बाबा साहेब का अनादर और जनता का जवाब
BSP अध्यक्ष ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने वाले नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि जनता उन्हें सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं ने अब तक पश्चाताप नहीं किया है।
कोरोना काल को कियी याद
मायावती ने कोरोना काल की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने झूठे वादे किए और जरूरतमंदों को बेसहारा छोड़ दिया। उन्होंने दिल्ली के लोगों को आगाह किया कि वे इन दलों के झूठे वादों से सतर्क रहें।









