मायावती ने संन्यास लेने की खबरों का किया खंडन,बोलीं- राजनीति से मैं संन्यास नहीं लेने वाली…

मायावती ने एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा कि राजनीति से मैं संन्यास नहीं लेने वाली.पहले मुझे राष्ट्रपति बनाने की अफवाह उड़ाई गई.

लखनऊ– एक तरफ बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल लखनऊ बसपा कार्यालय में बुलाई गई है.दूसरी ओर पिछले कुछ दिनों से बसपा प्रमुख मायावती के संन्यास लेने की खबरों ने खूब जोर पकड़ रखा था.

अब जोर पकड़ती इन्हीं खबरों का खंडन करते हुए मायावती अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया है.
मायावती ने संन्यास लेने की खबरों का खंडन किया है. मायावती ने एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा कि राजनीति से मैं संन्यास नहीं लेने वाली.पहले मुझे राष्ट्रपति बनाने की अफवाह उड़ाई गई. कांशीराम ने भी ऐसे ऑफर को ठुकरा दिया था. ‘कांशीराम ने ऑफर ठुकरा दिया था तो मैं कैसे स्वीकार लूंगी’. ‘राष्ट्रपति बनने का मतलब सक्रिय राजनीति से संन्यास’.

वहीं इससे पहले भी मायावती ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. एक्स वाले पोस्ट के जरिए मायावती ने पूछा कि 1995 में कांग्रेस कहां थी?. जब सपा ने मुझ पर हमला कराया था. कांग्रेस ने अपना दायित्व नहीं निभाया था.‘विपक्ष ने संसद घेरा था, तब कांग्रेस हरकत में आई थी’.‘कांग्रेस राष्ट्रपति शासन लगाकर सरकार चलाना चाहती थी’.

मायावती ने अपने पोस्ट में आगे पूछा कि BJP,समूचे विपक्ष ने मुझे बचाने में दायित्व निभाया था. इस बात की कांग्रेस को तकलीफ होती रहती है. SC/ST आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर कांग्रेस चुप है.

Related Articles

Back to top button