
लखनऊ; बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती यूपी सहति देश भर में संगठन को मजबूत करने में जुटी हैं. बीते दिनों बसपा सुप्रीमो ने यूपी के पार्टी पदाधिकारियों साथ बैठक की थी और लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. वहीं, आज उन्होंने हिमाचल, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर व झारखंड प्रदेश के पदाधिकारियों साथ बैठक की.
मायावती ने विभिन्न प्रदेशों से आए पदाधिकारियों को अपने-अपने राज्यों नें पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए निर्देशित किया. वहीं, मायावती ने दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार के बीच चल रही तकरार पर दुख जताया. उन्होंने कहा इस से सिर्फ जनता का नुकसान हो रहा है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 21, 2023
➡️बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने की समीक्षा बैठक
➡️मायावती ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की
➡️दिल्ली, हिमाचल, J&K, झारखंड को लेकर समीक्षा की
➡️प्रदेशों में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने पर चर्चा की गई
➡️'गरीबों,उपेक्षितों के विकास को लेकर सरकार ईमानदार नहीं'… pic.twitter.com/HQP06zyaHW
पूर्व सीएम मायावती ने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोड़ने को कहा. जम्मू-कश्मीर प्रदेश के कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में राज्य भी विधानसभा व आम चुनाव कभी भी संभव है, इसलिए सभी को तैयार रहना चाहिए. वहीं, मायावती ने दिल्ली, झारखंड, हिमाचल प्रदेश से आए पार्टी पदाधिकारियों को लोकसभा आम चुनाव से पूर्व संगठन को मजबूत करने की बात कही.









