मायावती ने कश्मीर में बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं पर जताई चिंता, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में हिंदुओं की लगातार हो रही टारगेट किलिंग की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से जल्द से जल्द आतंक का माहौल खत्म करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में हिंदुओं की लगातार हो रही टारगेट किलिंग की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से जल्द से जल्द आतंक का माहौल खत्म करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

मायावती ने ट्वीट कर लिखा,  “जम्मू-कश्मीर में आयदिन निर्दोष लोगों की हत्यायें हो रही हैं। अभी हाल ही में वहाँ राजस्थान के निवासी व बैंक मैनेजर की हुई हत्या अति-दुःखद व चिन्तनीय भी। इससे वहाँ दहशत का वातावरण व्याप्त है। केन्द्र सरकार ऐसे दोषी तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग।“

बतादें बीते कई महीनों से जम्मू कश्मीर में आतंकियों  द्वारा लगातार हिंदुओं की टारगेट किलिंग हो रही है। जिसके बाद से  कश्मीरी हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। विपक्ष लागतार इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर कश्मीर की शांति और कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहा है।

Related Articles

Back to top button