
राजधानी लखनऊ स्थित बसपा कार्यालय में बीएसपी का एक दिवसीय सम्मेलन शनिवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव को लेकर बड़ी बैठक की. बसपा सुप्रीमो की अध्यक्षता वाली इस बैठक में बीएसपी के कई बड़ी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में मायावती ने वरिष्ठ नेताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी.
यूपी में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर तमाम राजनैतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में लखनऊ में संपन्न हुए बसपा के एक दिवसीय सम्मलेन में मायावती ने वरिष्ठ नेताओं समेत कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव मुस्तैदी से लड़ने के निर्देश दिए. जनता से संपर्क बनाने के लिए मायावती ने कहा कि पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए छोटी-छोटी पब्लिक मीटिंग पर जोर दें.
बैठक के दौरान बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जनता बीजेपी से काफी दु:खी है. प्रचंड महंगाई,गरीबी और बेरोजगारी के बीच आम जनता का मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरएसएस ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है, जनसंख्या नीति और धर्मांतरण का बेसुरा राग लगातार अलापा जा रहा है.
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात बदतर है. उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं से लोगों को जागरूक करने की अपील की. बसपा नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. ऐसे में मायावती की यह बैठक स्थानीय स्तर पर लोगों के बीच पार्टी को मजबूत करने के लिहाज से भी बेहद अहम मानी जा रही है.









