बीएसपी कार्यकर्ताओं के साथ मायावती ने की बैठक, कहा- वर्तमान के राजनीतिक हालातों पर हमारी पैनी नजर !

बीएसपी प्रमुख मायावती ने पार्टी के लखनऊ कार्यालय पर यूपी स्टेट के सभी मंडल व जिला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों साथ अहम बैठक की. इस दौरान मायावती ने यूपी व देश की राजनीति पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

लखनऊ; बीएसपी प्रमुख मायावती ने पार्टी के लखनऊ कार्यालय पर यूपी स्टेट के सभी मंडल व जिला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों साथ अहम बैठक की. इस दौरान मायावती ने यूपी व देश की राजनीति पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की मज़बूती व जनाधार को बढ़ाने को लेकर दिए गए कार्यों की ज़िलावार प्रगति रिपोर्ट भी ली. साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

वर्तमान के राजनीतिक हालातों पर हमारी पूरी नजर- मायावती
बसपा प्रमुख ने लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान के राजनीतिक हालातों व उससे निपटने के लिए विपक्षी पार्टियों की गतिविधियों पर हमारी पूरी नज़र है. इसके अलावा बसपा प्रमुख ने महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, महिला असुरक्षा को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि बिजली-पानी-सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देने की बजाए सरकार साम्प्रदायिक व धार्मिक विवादों पर ध्यान दे रही है.

नफरती विचारों से बसपा लड़ेगी- मायावती
मायावती ने कहा कि कथित लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मान्‍तरण, मजार, मदरसा जांच, बुलडोजर राजनीति व धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नफरती विचारों से बचना होगा. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि तनाव व दहशत का माहौल समाप्त हो और देश मजबूती से आत्मनिर्भरता की तरफ आगे बढ़ सके इसको लेकर बसपा हर प्रयास करेगी.

कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
बैठक के दौरान बसपा सुप्रीमो ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. मायावती ने कहा कि सपा सरकार की तरह बीजेपी की सरकार में भी पुलिस बेलगाम है. उन्होंने कहा कि यूपी में पुलिस हिरासत व कोर्ट में हत्याएं हो रही हैं. अपराधियों में खुलेआम टकराव हो रहा है, इससे प्रदेशवासियों में असुरक्षा का माहौल है.

मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

मायावती ने मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं खोज पाई है. सरकार को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि स्वार्थ की राजनीति से देश का भला नहीं होगा. सरकार को देशहित ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button