
डेस्क : प्रदेश के दो बड़े राजनीतिक चहरे अखिलेश और मायावती में पिछले दिनों खूब वाक् युद्ध चला. वहीं अब लगता है की दोनों के रिश्तों जमी बर्फ पिघलने लगी है. मंगलवार को अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय पर विधायकों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में अखिलेश ने 24 को लेकर चुनावी चर्चा की.
लखनऊ – इंडिया गठबंधन में मायावती के शामिल होने के संकेत
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 10, 2024
➡सपा प्रमुख व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दिए संकेत
➡विधायकों की बैठक में बोले अखिलेश यादव
➡कांग्रेस कर रही है बसपा से बातचीत- अखिलेश
➡बसपा के शामिल होने से अखिलेश को कोई आपत्ति नहीं
➡मायावती सीनियर नेता, हम उनका सम्मान… pic.twitter.com/OFvioNbQc1
विधायकों के साथ अपनी इस बैठक में अखिलेश ने इंडिया गठबंधन और मायावती के गठबंधन में शामिल होने को लेकर भी बात की. वहीं अखिलेश यादव का रुख मायावती के गठबंधन में शामिल होने को लेकर नर्म दिखा। विधायकों की बैठक में अखिलेश यादव ने कहा की कांग्रेस बसपा से बात कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा की उनको बसपा के इंडिया गठबंधन में शामिल होने से कोई दिक्कत नहीं है.मायावती सीनियर नेता, हम उनका सम्मान करते हैं. बाकी पार्टी के नेता भी मायावती का सम्मान करें.








