यूपी शिक्षक भर्ती मामले में मायावती ने किया पोस्ट,कहा- अपना संवैधानिक हक जरुर मिलना चाहिये

उन्हें अपना संवैधानिक हक जरुर मिलना चाहिये. सरकार इस मामले में अपना ईमानदारी रुख अपनाए. ताकि इनके साथ कोई भी नाइंसाफी न हो.

लखनऊ- 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में कल सुप्रीम सुनवाई हुई. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार को राज्य में 69,000 सहायक शिक्षकों की नयी चयन सूची तैयार करने को कहा गया था. अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर सियासत शुरू हो गई है. बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है.

बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया.मायावती ने लिखा कि अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिये.आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न हो.

उन्होंने लिखा कि उन्हें अपना संवैधानिक हक जरुर मिलना चाहिये. सरकार इस मामले में अपना ईमानदारी रुख अपनाए. ताकि इनके साथ कोई भी नाइंसाफी न हो.

Related Articles

Back to top button