
लखनऊ- उत्तर प्रदेश में आरक्षण का मुद्दा बहुत ज्यादा जोर पकड़ रहा है. इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया X पर एक बार फिर से पोस्ट किया है.
बता दें कि मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए है.मायावती ने लिखा कि ये करोड़ों शोषित व उपेक्षित दलितों के आरक्षण विरोधी है. आरक्षण में कोटे के बंटवारे के प्रति सक्रियता से यह साबित है. भाजपा व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. ‘उनसे समाज व संविधान को खतरा घटा नहीं बल्कि बढ़ा है’.
हरियाणा की भाजपा सरकार के बाद नई व्यवस्था है.अब तेलंगाना व कर्नाटक की कांग्रेस सरकार नई व्यवस्था लाई है. दलितों को बांटने के लिए उनके आरक्षण में नई व्यवस्था है.उनके आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था लागू की है.
आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाने के लिए षड्यंत्र हुआ है.ऐसी पार्टियों के विभाजनकारी इरादों से सावधानी जरूरी है. बाबा साहेब का कारवां कमजोर न होकर मजबूत बना रहे है.









