मायावती बोलीं- BSP राज में जेवर एयरपोर्ट बन गया होता, डबल इंजन सरकार में वैसी प्रगति नहीं

उन्होंने कहा कि 'यूपी की समग्र प्रगति, विकास व लोगों की रोजी-रोटी के साथ ही उनकी सुरक्षा व आत्म-सम्मान के लिए बीएसपी की हुकूमत मे जो कुछ खास काम किया वह अपने बलबूते पर किया गया.

Lucknow| Digital Desk: बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने सपा, बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी पर उठाते सवाल हुए कई बाते पूछी. मायावती ने कहा कि ‘यूपी में बीएसपी सरकार में लोगों को रोजगार तथा बुनियादी सुविधाओं से युक्त नए पक्के मकान व भूमि आदि भी फ्री में लाखों परिवारों को आवंटित करके यहाँ गरीबों का जीवन धन्य होते हुए सभी ने देखा, किन्तु पहले सपा व अब भाजपा सरकार में भी वैसी खास प्रगति क्यों नहीं?’

बीएसपी सुप्रीमों ने कहा कि ‘यूपी में देशी व विदेशी पूंजीनिवेश के लिए सरकार का अनवरत प्रयास जरूरी, किन्तु यह केवल खेती भूमि के अधिग्रहण तथा राजनीतिक एवं चुनावी स्वार्थ तक ही सीमित नहीं होना चाहिए. यूपी जैसे अति-गरीबों के पिछड़े प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में वैसी ही तेज प्रगति भी लोगों को दिखनी चाहिए’.

वहीं आगे उन्होंने कहा कि ‘यूपी की समग्र प्रगति, विकास व लोगों की रोजी-रोटी के साथ ही उनकी सुरक्षा व आत्म-सम्मान के लिए बीएसपी की हुकूमत मे जो कुछ खास काम किया वह अपने बलबूते पर किया गया. यमुना के साथ गंगा एक्सप्रेसवे व जेवर एयरपोर्ट भी तब बन जाता अगर केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने थोड़ा सहयोग किया होता.

गौरतलब है कि मायावती नें इससे पहले भी कई सवाल बीजेपी, सपा और कांग्रेस पर उठा चुकी है. इस बार उन्होंने अपनी सरकार के दौरान कांग्रेस की केंद्र सरकार से सही सहयोग ना मिलने की बात कही. इससे पहले माया नें रायबरेली में दलित पर हुए अत्याचार को लेकर सवाल खड़ा किए थे.

Related Articles

Back to top button
Live TV