
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ 2.0 सरकार का पहला बजट विधानसभा में पेश किया गया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपनी सरकार का बजट आज पेश किया। ये बजट यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है। बता दे कि योगी सरकार ने इस बार 6.15 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया है।
वहीं इस बजट को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा, “यूपी सरकार का बजट प्रथम दृष्टया वही घिसापिटा व अविश्वनीय तथा जनहित एवं जनकल्याण में भी खासकर प्रदेश में छाई हुई गरीबी, बेरोजगारी व गड्ढायुक्त बदहाल स्थिति के मामले में अंधे कुएं जैसा है, जिससे यहाँ के लोगों के दरिद्र जीवन से मुक्ति की संभावना लगातार क्षीण होती जा रही है।“
एक अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “यूपी के करोड़ों लोगों के जीवन में थोड़े अच्छे दिन लाने के लिए कथित डबल इंजन की सरकार द्वारा जो बुनियादी कार्य प्राथमिकता के आधार पर होने चाहिए थे, वे कहाँ किए गए। स्पष्टतः नीयत का अभाव है तो फिर वैसी नीति कहाँ से बनेगी। जनता की आँख में धूल झोंकने का खेल कब तक चलेगा?”