बटेंगे, जुड़ेंगे के बाद यूपी में नया नारा, मायावती ने कहा- “BSP से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे”

सपा-बीजेपी के नारे के बाद अब BSP अध्यक्ष मायावती ने भी उत्तर प्रदेश उपचुनाव से पहले एक नया नारा दिया है।

उत्तर प्रदेश में इस वक्त सियासी हलचल अपने चरम पर है। उपचुनाव की तारीख नजदीक आते-आते सपा और बीजेपी के पोस्टर वॉर ने चुनावी माहौल को और ज्यादा गरमा कर ही रहे थे। इसी बीच शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सियासी हलचल और बढ़ा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी नें गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सपा-बीजेपी के बीच गठबंधन है। BSP के आने से दोनों पार्टियों का गठबंधन परेशान हो गया है।

मायावती ने दिया नया नारा

उपचुनाव से पहले सपा-बीजेपी में पोस्टर वॉर का दौर चल रहा है। इसी मामले को लेकर मायावादी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी के लोग पोस्टरबाजी कर रहे हैं। वहीं दोनों पार्टियों के नारे के बाद अब BSP अध्यक्ष मायावती ने भी यूपी उपचुनाव से पहले नया नारा दिया है। उन्होंने कहा कि BSP से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे।

मतदाता को दोनों पार्टियों से दूर रहने की कही बात

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यह भी कहा कि सपा-भाजपा सिर्फ जनता को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने मतदाता को सपा-बीजेपी से सावधान रहने को कहा है। इतना ही नहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार को लेकर कहा कि सपा सरकार में अधिकारी नहीं गुंडे, माफिया सरकार चलाते थे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि BSP के उपचुनाव लड़ने से दोनों पार्टियों की नींद उड़ी है। मायावती ने दावा किया कि इन दोनों पार्टियों से दूर रहो तभी सुरक्षित रहोगे।

Related Articles

Back to top button