
लखनऊ- हरियाणा चुनाव के जो नतीजे आए वो काफी ज्यादा चौकाने वाले थे.क्योंकि बीजेपी के सामने दूसरे राजनीतिक दलों की प्लानिंग फेल हो गई.
वहीं दूसरी ओर हरियाणा चुनाव के परिणाम को लेकर BSP अध्यक्ष मायावती ने बड़ा ऐलान कर दिया है.हरियाणा चुनाव के परिणाम को लेकर माया बोलीं कि अब क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन नहीं करेंगे.
NDA, इंडिया गठबंधन से दूरी जारी रहेगी. ‘मूवमेंट कमजोर करने के लिए जातिवादी कोशिशें जारी’.शासक वर्ग बनने की प्रक्रिया जारी रखना जरूरी है.
मायावती ने एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में आगे लिखा कि बीएसपी विभिन्न पार्टियों/संगठनों व उनके स्वार्थी नेताओं को जोड़ने के लिए नहीं, बल्कि ’बहुजन समाज’ के विभिन्न अंगों को आपसी भाईचारा व सहयोग के बल पर संगठित होकर राजनीतिक शक्ति बनाने व उनको शासक वर्ग बनाने का आन्दोलन है, जिसे अब इधर-उधर में ध्यान भटकाना अति-हानिकारक.









