ओबीसी आरक्षण को लेकर मायावती का हमला, सभी वर्गों के लोग दोगले चेहरों से रहें सावधान

मायावती ने ट्टीट करते हुए कहा कि बी.एस.पी. सरकार में SC, ST साथ-साथ अति पिछड़ों व पिछड़ों को भी आरक्षण का पूरा हक दिया गया। अतः अब आरक्षण पर बड़ी-बड़ी बातें करने से सपा व अन्य पार्टियों को भी कोई लाभ मिलने वाला नहीं।

बसपा सुप्रीमों मायावती ने आरक्षण को लेकर ट्टीट करते हुए सभी पार्टियो पर हमला बोला है। मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि “कांग्रेस ने केन्द्र में अपनी सरकार के चलते पिछड़ों के आरक्षण सम्बन्धी मण्डल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं होने दिया। साथ ही SC, ST आरक्षण को भी निष्प्रभावी बना दिया। और अब, बीजेपी भी, इस मामले में कांग्रेस के पदचिन्हों पर ही चल रही है। अति चिन्तनीय।”

आरक्षण पर समाजवादी पार्टी को घेरते हुए मायावती ने कहा कि “सपा सरकार ने भी खासकर अति पिछड़ों को पूरा हक नहीं दिया। SC, ST का पदोन्नति में आरक्षण खत्म कर दिया। इससे सम्बन्धित बिल को सपा ने संसद में फाड़ दिया तथा इसेे पास भी नहीं होने दिया। इन सभी वर्गों के लोग सावधान रहें।”

मायावती ने ट्टीट करते हुए कहा कि बी.एस.पी. सरकार में SC, ST साथ-साथ अति पिछड़ों व पिछड़ों को भी आरक्षण का पूरा हक दिया गया। अतः अब आरक्षण पर बड़ी-बड़ी बातें करने से सपा व अन्य पार्टियों को भी कोई लाभ मिलने वाला नहीं। ये सभी वर्ग इन दोगले चेहरों से भी सतर्क रहें।”

शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में बसपा की बड़ी बैठक होगी। निकाय चुनाव को लेकर बसपा मंत्र सुप्रीमो देंगी। इस बैठक में कोऑर्डिनेटर और जिलाध्यक्ष मीटिंग में बुलाए गए हैं। निकाय चुनाव और 2024 चुनाव को लेकर चर्चा होगी।

इससे पहले भी हाईकोर्ट के फैसला आने के बाद ट्टीट करते हुए कहा था कि “यूपी में बहुप्रतीक्षित निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार के तहत मिलने वाले आरक्षण को लेकर सरकार की कारगुजारी का संज्ञान लेने सम्बंधी माननीय हाईकोर्ट का फैसला सही मायने में भाजपा व उनकी सरकार की ओबीसी एवं आरक्षण-विरोधी सोच व मानसिकता को प्रकट करता है। यूपी सरकार को मा. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अनुपालन करते हुए ट्रिपल टेस्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को समय से निर्धारित करके चुनाव की प्रक्रिया को अन्तिम रूप दिया जाना था, जो सही से नहीं हुआ। इस गलती की सजा ओबीसी समाज बीजेपी को जरूर देगा।”

Related Articles

Back to top button