
यूपी विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है। इस सत्र में समाजवादी पार्टी के विधायकों द्वारा पहले दिन से लगातार तमाम मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया। इसी बीच बसपा मुखिया मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई से लोग परेशान है। सरकार को इनके लिए कुछ योजनाएं शुरू करनी चाहिए।
बसपा चीफ मायावती ने कहा कि यू.पी. में भी ग़रीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त लोगों के हितों में यहाँ चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को कुछ ऐसी योजनाओं को भी शुरू करना चाहिये जिससे इनको थोड़ी राहत मिल सके। ऐसा किये जाने पर फिर सरकार का यहाँ प्रयागराज के महाकुम्भ का इनके लिए बहुत बड़ा उपहार होगा। इससे फिर इनको कुछ हद तक राहत ज़रूर मिलेगी। इनकी ओर से पार्टी की यह ख़ास अपील।








