बुलंदशहर रेप कांड पर मायावती की आई प्रतिक्रिया कहा- महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार विफल

पिछले कई दिनों से बुलंदशहर का मामला तूल पकड़ रहा है। इस बार भी उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में सीएम योगी के बुल्डोजर का इंतजार हो रहा है।

पिछले कई दिनों से बुलंदशहर का मामला तूल पकड़ रहा है। इस बार भी उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में सीएम योगी के बुल्डोजर का इंतजार हो रहा है। वजह भी कुछ ऐसी ही है दरअसल, बीते सोमवार को 6 साल की मासूम बच्ची को घर मे अकेला पाकर रेप किया। आरोपी ने बकरी तक को नहीं छोड़ा है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस पूरे मामले पर अब बसपा सुप्रीमो मायावती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

ऐसी घटनाओं को रोक पाने में सरकार विफल- मायावती

बुलंदशहर में हुए रेप कांड पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दो टुक बात कही है। उन्होंने कहा ” यूपी के बुलंदशहर में हुी इस तरह की घटना निंदनीय और शर्मसार करने वाली है। इसकी जितनी भी भत्सर्ना की जाए कम है। किन्तु ऐसी घटनाओं को रोक पाने में सरकार की विफलता भी देखने को मिल रही है”। यूपी में अपराध को लेकर मायावती ने सरकार को नसीहत भी दी उन्होंने कहा कि ” उत्तर प्रदेश के अंदर अपराध को लेकर खासतौर पर दलित उत्पीड़न और महिला सुरक्षा को लेकर सरकार को अपनी कथनी और करनी पर ध्यान देने की जरूरत है।

क्या था पूरा मामला ?

इस रेप कांड में पुलिस ने दरिंदगी का शिकार हुई पीड़ित मासूम बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। साथ ही घटना की सूचना के बाद जांच के लिए मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से कुछ सैम्पल भी कलेक्ट किये थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी एडीओ पीपी गजेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि एक सूचना प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि गजेंद्र नाम के एक शख्स ने रेप की घटना को अंजाम दिया है। जो एडीओ पीपी के पद पर तैनात है। वो अपने किसी रिलेटिव के यहाँ गया था वहाँ एक बच्ची थी जिसके साथ उसने दुष्कर्म किया और एक बकरी के साथ भी अप्राकृतिक सेक्स को भी अंजाम दिया था।

Related Articles

Back to top button