सैफई मेडिकल में MBBS छात्र की मौत, Dy CM ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश, कहा- किसी तरीके की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

सैफई मेडिकल में MBBS छात्र की मौत, Dy CM ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश, कहा- किसी तरीके की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्थित सैफई मेडिकल कॉलेज में शनिवार की रात करीब 8 बजे एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मेडिकल कॉलेज परिसर में बने शाक्य मुनि हॉस्टल के कमरे में मौत हो गई। इस मामले को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। इस संबंध में प्रशासन को कमेटी गठित कर जांच करने के निर्देश दिए हैं।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि मामला गंभीर है। इसकी सिलसिलेवार जांच के आदेश दिए गए हैं। संस्थान प्रशासन से कमेटी गठित करने के लिए कहा गया है। इसमें किसी भी तरीके की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा किन हालात में एमबीबीएस छात्र का निधन हुआ है, इसकी भी विस्तृत रिपोर्ट तैयार के लिए कहा गया है।

वहीं मृतक छात्र की मां ने सैफई पैरामेडिकल कॉलेज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे बेटे की मौत की जानकारी मुझे देरी से क्यों दी गई। साथ ही कहा कि घटना के समय कॉलेज कैंपस के सभी सीसीटीवी कैमरे क्यों बंद थे। इन सभी आरोपों को लगाते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन ने ही मेरे बेटे की हत्या करवाई है। आगे उन्होंने कहा अगर मेरा बेटा आत्महत्या करता तो उसके शरीर पर चोटों के निशान कहां से आए, जिस कमरे में मेरे बेटे शव मिला वह पूरी तरीके से साफ सुथरा था।

Related Articles

Back to top button