हमें भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता… मंदिर पर हुए हमले के बाद विदेश मंत्रालय ने ट्रूडो सरकार को दी नसीहत

पूरा मामला रविवार का है, जहां हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर में आ रहे लोगों पर हमला कर दिया।

कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किए गए हमले को लेकर भारत सरकार ने निंदा की है। साथ ही कनाडा की ट्रुडो सरकार से हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है। दरअसल, सोमवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान जारी करते हुए कहा कि आशा है कि इस हमले में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा।

भारतीयों की रक्षा और सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम रविवार को ब्रैम्पटन, ओंटारियो में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगावादियों के हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कनाडा सरकार से सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाने के लिए आह्वान किया। इसके साथ ही कनाडा में भारतीयों की रक्षा और सुरक्षा को लेकर चिंता भी जाहिर की है। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह भी कहा कि भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को समान रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे वाणिज्य दूतावास अधिकारियों को उत्पीड़न, हिंसा और धमकी से रोका नहीं जाएगा।

हिंसा का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

गौरतलब है कि पूरा मामला रविवार का है, जहां हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर में आ रहे लोगों पर हमला कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। हालांकि इस हिंसा को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ कई कनाडाई नेताओं ने विरोध किया। पीएम ट्रूडो ने इस हिंसा को अस्वीकार्य बताया है।

Related Articles

Back to top button