मीडियाकर्मियों को दौड़ाया, पुलिस कर्मियों से हाथापाई, गैंगस्टर के जनाजे में उमड़ी भीड़ गुस्से में

आवास पर खड़े मीडियाकर्मियों को भीड़ ने दौड़ा लिया। मीडिया कर्मियों ने भाग कर जान बचाई। पुलिस कर्मियों के साथ भी मुख्तार के समर्थकों ने हाथापाई की।

Mukhtar Ansari Death: माफिया डॉन मुख्तार के जनाजा निकलने वाला है। उसके ‘फाटक’ आवास पर भार संख्या भीड़ जुटी हुई है। इस दौरान आवास पर खड़े मीडियाकर्मियों को भीड़ ने दौड़ा लिया। मीडिया कर्मियों ने भाग कर जान बचाई। पुलिस कर्मियों के साथ भी मुख्तार के समर्थकों ने हाथापाई की।

पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं सीएम योगी

गाज़ीपुर पर लखनऊ से लगातार नजर रखी जा रही है। मुख्यमंत्री को मौजूदा हालात की जानकारी दी जा रही है। पल-पल की रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी सीएम योगी को दे रहे हैं। इसके साथ ही यूपी मेँ हाई अलर्ट कर दिया गया है। संवेदनशील जनपदों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। 15 एएसपी और 25 डीएसपी समेत बड़ी संख्या मेँ सुरक्षाबल तैनात किया गया है। गाज़ीपुर और मऊ में विशेष अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि ग़ुसुल को मुकम्मल कर लिया गया है (शव को नहलाना, कफ़न पहनाने की प्रक्रिया)। इसके बाद घर के बाहर बने मैदान में जनाज़े की नमाज़ होगी। उसके बाद कालीबाग के पुश्तैनी कब्रिस्तान में सुपुर्दे ए खाक  किया जाएगा

Related Articles

Back to top button