Meerut: अमीरी..अमीरी…अमीरी… जी हाँ शादी के दौरान ऐसी अमीरी तो आपने शायद ही देखी होगी…. यहां तक कि ऐसी शादी देख दुबई के शेख, कतर के अमीर, सऊदी की फैमिली वाले भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे….औऱ कहेंगे कि पैसा बोलता है.. दरअसल,मेरठ में NH पर एक रिसोर्ट में शाही निकाह हुआ.
8 लाख मस्जिद को दान दिए
इस निकाह में दूल्हे पर करोड़ों रूपये के कैश की बारिश हुई… इसमें 2 करोड़ 56 लाख दूल्हे को,11 लाख जूता चुराई, 11 लाख निकाह पढ़ाई पर तो वही 8 लाख मस्जिद को दान दिए गए…इतना सब कुछ कैश में और कई सूटकेसों में भरकर लाया गया था…..ये दूल्हा गाजियाबाद से यहां दुल्हन ब्याहने आया था….
भव्य शादी समारोह आयोजित
आपको बता दें कि मेरठ के NH-58 स्थित एक बड़े रिसोर्ट में चार दिन पहले एक भव्य शादी समारोह आयोजित किया गया था. गाजियाबाद से मेरठ बारात आई थी. इस समारोह के दौरान दहेज के रूप में युवती के परिजनों ने 2 करोड़ 56 लाख रुपये की रकम दी. यह रकम बड़े-बड़े सूटकेस में भरकर दूल्हे के परिजनों के हवाले की गई.
11 लाख रुपये जूते चुराने की रस्म के नाम पर
इस दौरान कुछ लोग लगातार वीडियो बना रहे थे, जिसमें यह बताया जा रहा था कि कुल 2.56 करोड़ रुपये दिए गए हैं. वीडियो में यह भी दिखाया गया कि आठ लाख रुपये मस्जिद के नाम पर और 11 लाख रुपये जूते चुराने की रस्म के नाम पर दिए गए.. अब ये वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं….
हालांकि इस खबर की पुष्टि भारत समाचार नहीं करता हैं….