Meerut: एमबीबीएस में एडमिशन के लिए क्या कोई अपना धर्म परिवर्तन कर सकता है? अल्पसंख्यक आरक्षण का लाभ उठाने के लिए क्या कोई रातों-रात बौद्ध धर्म अपना सकता है? हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित सुभारती विश्वविद्यालय में इसी तरह का मामला सामने आया है। यहां कुछ छात्रों ने फर्जी अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र लगाकर एमबीबीएस में दाखिला लेने की कोशिश की। 17 छात्रों ने बौद्ध धर्म का सर्टिफिकेट बनवाकर एडमिशन लिया। अब यह पूरा खेल उजागर हो गया है।
8 छात्रों का एडमिशन निरस्त
दरअसल उत्तर प्रदेश के मेरठ में सुभारती विश्वविद्यालय में फर्जी सर्टिफिकेट से मेडिकल एडमिशन लेने का मामला आया हैं. जिसमें कई छात्रों ने फर्जी बौद्ध धर्म सर्टिफिकेट के जरिए एमबीबीएस में एडमिशन लिया हैं. इस मामले में अब तक 8 छात्रों के एडमिशन को निरस्त कर दिया गया हैं.
फर्जी सर्टिफिकेट मामले में कई प्रशासनिक कर्मचारी शामिल
हालांकि जब फर्जी सर्टिफिकेट पकड़े गए, तो 9 छात्रों ने अपनी सीट छोड़ दी.लेकिन इसमें हैरानी की बात यह है कि इस मामले में किसी भी छात्र के खिलाफ अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है. फर्जी सर्टिफिकेट बनाने में शामिल जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और अन्य प्रशासनिक कर्मचारी जैसे लेखपाल और तहसीलदार भी अभी तक बचे हुए हैं. इस पूरे मामले के बाद ये सवाल उठने लगा हैं कि आखिर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई कब होगी. इन पर एक्शन कब लिया जाएगा.