
Uttar-Pradesh: मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के गगोल गांव से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के निवासी अंकुश (पीड़ित पति) ने अपनी पत्नी अनामिका के प्रेम संबंधों को लेकर SSP ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। कहा साहब मेरी जान को खतरा है, मेरी पत्नी के उसके एक युवक से संवंध है। मेरे विरोध करने पर मेरी पत्नी मुझे जान से मारना चाहती है।
बता दें कि, अंकुश ने बताया उनकी शादी को छह महीने ही हुए थे, लेकिन पत्नी ने शादी की पहली रात से ही उन्हें नापसंद करना शुरू कर दिया था। अनामिका ने अपने पति से यह खुलासा किया कि उसने पहले एक अन्य युवक से प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद उनके बीच अनबन शुरू हो गई थी।
वहीं सांझा की गई जानकारी के मुताबिक, प्रेमी के साथ मिलकर अनामिका ने पति की हत्या करने का प्रयास भी किया। अंकुश का आरोप है कि सोते हुए उनके मुंह को दबाकर चाकू से हमला किया गया। इस बीच, महिला ने पंचायत में भी मामले को उठाया, लेकिन पंचायत के फैसले से भी कोई हल नहीं निकल पाया।
बता दें, इसके बाद पीड़ित पति ने SSP से मदद की मांग की और आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने फैसले के एवज में 10 लाख रुपये की मांग की थी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मारने की साजिश रची थी।
पीड़ित पति ने SSP से न्याय की उम्मीद जताई है और आरोप लगाया कि उनकी जान को खतरा है। मेरे विरोध करने पर मेरी पत्नी मुझे जान से मारना चाहती है।









