
डॉ. सुरक्षा बंसल और डॉ. अतुल गुप्ता बने शिकार
मेरठ में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, जहां इंग्लैंड की एक फिल्म कंपनी में निवेश कराने के नाम पर डॉक्टर दंपति से करोड़ों की ठगी की गई। सरस्वती विहार निवासी डॉ. सुरक्षा बंसल से करीब 3 करोड़ रुपये और डॉ. अतुल गुप्ता से लगभग 50 लाख रुपये ठग लिए गए।
दंपति और बेटियों पर ठगी का आरोप
इस ठगी को अंजाम देने का आरोप एक दंपति और उनकी बेटियों पर लगाया गया है, जिन्होंने फिल्म कंपनी में निवेश का झांसा देकर डॉक्टरों से मोटी रकम ऐंठ ली।
मेडिकल थाना में केस दर्ज
पीड़ित डॉक्टरों ने इस धोखाधड़ी की शिकायत मेडिकल थाना में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।