
मेरठ. मेरठ में यूपी सरकार के जलशक्ति मंत्री दिनेश खटीक के भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंत्री के चचेरे भाई के बेटे इशु उर्फ इशांत को मेरठ के मवाना थाने में पुलिस अफसरों के साथ बदसलूकी, गाली-गलौज और अभद्रता के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
अवैध खनन करते पकड़े गये ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को छुड़वाने के लिए इशु खटीक ने थाने में अफसरों के ऊपर दबाब बनाने की कोशिश की और जब बात नही मानी गयी तो मंत्री के भतीजे ने थानेदार और एसएसआई को मां-बहिन की गालियां दी। पुलिस के सब्र का बांध टूटा तो आरोपी को थाने में ही दबोच लिया गया है।
पुलिस ने मंत्री के भतीजे के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज के अलावा सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मंत्री का भतीजा ही मिट्टी का अवैध खनन करवा रहा था। पुलिस ने छापा मारकर खनन में इस्तेमाल वाहन बरामद कर लिये थे।