उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ पहुंचे। जहा, राज्यपाल और सीएम ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम ने औघड़नाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया। औघड़नाथ मंदिर में मत्था टेकने के बाद पीएम मोदी शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
इस दौरान राज्यपाल और सीएम योगी भी शामिल रहे। मेरठ के कैंट में स्थित शहीद स्मारक, संग्रहालय का पीएम ने अवलोकन किया। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का अवलोकन किया। PM मोदी ने शहीदों,स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। राज्यपाल और सीएम योगी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।