मेरठ: अवैध तमंचा फैक्ट्री का चौंकाने वाला खुलासा, यूट्यूब से सीख रह थे हथियार बनाने के नए-नए तरीके

दरअसल एक मामला सामने आया है जहां मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में चल रही तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है इस तमंचा फैक्ट्री में अवैध तमंचा तैयार करने का साजो सामान बरामद किया गया है पुलिस ने 40 से ज्यादा फैक्ट्री के सामान बरामद किए हैं जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

मेरठ संवाददाता; डिजिटल डेस्क: आज का परिवेश को डिजिटल का युग माना जा रहा है. हमारे एक क्लिक या कहें की उंगली पर दुनिया की जानकारी है. इस जानकारी के माध्याम से हम कुछ न कुछ न सिख लेते है. कई ऐसे उदाहरण है जो ये दिखाते है कि लोग घर बैठे ही कई प्रकार की जानकारी लेकर आगे बढ़े है. लेकिन ठीक इसके उलट कुछ लोग ऐसे भी है जो इसका गलग प्रयोग करते है और इससे अपने साथ समाज का भी नुकसान कर बैठते है.

ऐसा ही एक मामला यूपी के मेरठ से प्रकाश मे आया है. जहां पर कुछ युवक इंटरनेट के माध्यम से मदद तमंचा बनना सीख लिया, यही नही तमंचा बनाकर ये युवक बदमाशों को सप्लाई भी करने लगे. जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो मामला खुला. ये सब कुछ युवकों ने जल्दी अमीर बनने के लिए किया.

दरअसल एक मामला सामने आया है जहां मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में चल रही तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है इस तमंचा फैक्ट्री में अवैध तमंचा तैयार करने का साजो सामान बरामद किया गया है पुलिस ने 40 से ज्यादा फैक्ट्री के सामान बरामद किए हैं जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

आपको बता दें कि दोनों आरोपी परचून की दुकान चलाते थे लेकिन जल्द अमीर बनने की चाहत में जरायम की दुनिया में कदम रख बैठे सोशल मीडिया के अलग-अलग साइटों पर इन्होंने तमंचा बनाने की ट्रेनिंग ली जिसके बाद इन्होंने घर में ही तमंचा फैक्ट्री खोल डाली. लेकिन बदमाशों से संपर्क करने में गलती कर बैठे जैसे ही इन आरोपियों ने बदमाशों से संपर्क किया तो पुलिस ने शिकंजा कस दिया और तमंचा फैक्ट्री का खुलासा कर दिया.

खुद आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग की उनकी माने तो इन लड़कों का अब तक कोई अपराधिक इतिहास नहीं था लेकिन जरायम की दुनिया में कदम रखने के बाद जो लोग गुनहगार बन बैठे हैं पुलिस इन वेबसाइट पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है जो आपको इस तरह की ट्रेनिंग दे रही हैं.

Related Articles

Back to top button