
नौवीं कक्षा के छात्र ने भूसे के कमरे में फांसी लगाकर दी जान
मेरठ के इंचौली इलाके के देदवा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 9वीं कक्षा के छात्र आदि ने मोबाइल न मिलने पर आत्महत्या कर ली। छात्र का नाम आदि था, जो अमित का बेटा था। छात्र ने भूसे के कमरे में पंखे से लटककर अपनी जान दी।
पिता का वादा, बेटे की नाराजगी
आदि के पिता ने बेटे को हाईस्कूल पास करने पर एक नया मोबाइल दिलवाने का वादा किया था। लेकिन जब पिता ने अपनी शर्तों के मुताबिक मोबाइल नहीं दिया, तो बेटे ने गुस्से में आकर यह कदम उठा लिया। पिता की शर्त से नाराज आदि ने अपना गुस्सा खुद पर निकालते हुए फांसी लगा ली।
परिवार में शोक की लहर
आदि की मौत से परिवार में शोक की लहर फैल गई है। पिता और परिवार के अन्य सदस्य इस हादसे को लेकर गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने यह सवाल उठाया है कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी हमें अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, खासकर सोशल मीडिया और तकनीकी वस्तुओं के बढ़ते प्रभाव के कारण।








