मेरठ: बदमाशों ने सो रहे 3 लोगों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, फायरिंग से इलाके में मचा हड़कंप…

मेरठ की एक गौशाला में आधी रात को गौशाला के चौकीदार और उसके भाई समेत तीन लोगों को ताबड़तोड़ गोलियां मारी गई. आधा दर्जन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात में चौकीदार नेत्रपाल की हत्या कर दी गई और हारून गंभीर रूप से घायल हो गए तीसरे व्यक्ति ने भागकर जान बचाई गंभीर घायल को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है. मेरठ से शोएब जिया की रिपोर्ट.

मेरठ के पांचली बुजुर्ग गांव में एक गौशाला है जिसके चौकीदार नेत्रपाल सिंह हैं नेत्रपाल सिंह बीती रात अपने साथी चौकीदार हारून और अपने भाई समेत गौशाला पर ही थे. रात को करीब 2 बजे आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने गौशाला पर धावा बोला और तीनों लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. कई गोलियां लगने से नेत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका भाई ने भाग निकला और दूसरा चौकीदार हारून गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया हारून को इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां हालत गंभीर बनी हुई है

आधी रात के बाद अचानक पूरा इलाका जब गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा तो ग्रामीणों की नींद खुल गई वह लाठी-डंडे लेकर गौशाला की ओर दौड़े लेकिन तब तक बदमाश गोलियां चलाते हुए भाग चुके थे. पुलिस को सूचना करने पर बड़ी तादात में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और खुद एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौका मुआयना करने पहुंच गए वारदात के पीछे गौशाला में डकैती का विरोध भी एक वजह हो सकती है लेकिन यह भी बताया जा रहा है कि गौशाला की जमीन को लेकर कुछ लोगों से रंजिश भी जारी है फिलहाल पुलिस ने मृतक पक्ष की तहरीर लेकर 6 नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

अपराधियों और माफियाओं पर उत्तर प्रदेश की सरकार बुलडोजर और डायनामाइट के सहारे जमकर नकेल कसने में लगी हुई है बावजूद इसके अपराधियों के हौसले नहीं टूट रहे हैं जहां कानून व्यवस्था का राज है वहां आधी रात के बाद ताबड़तोड़ गोलियों की गड़गड़ाहट बताती है कि अपराधियों के हौसले खाकी वर्दीधारियों से भी ऊंचे है.

Related Articles

Back to top button