Meerut: सपा नेता की जेब कटने पर हो गया हंगामा…वीडियो अभी भी हो रहा वायरल

प्रदर्शन में शामिल सपा के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी की जेब कट गई. जेब में उनका पर्स था और इस पर्स में 20 हजार रुपये कैश, आईकार्ड और कुछ जरूरी कागजात थे.

मेरठ- यूपी के मेरठ में सपा विधायक की जेब कटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है.दरअसल, मेरठ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने पहुंचे थे.

कहा जा रहा है कि प्रदर्शन में शामिल सपा के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी की जेब कट गई. जेब में उनका पर्स था और इस पर्स में 20 हजार रुपये कैश, आईकार्ड और कुछ जरूरी कागजात थे.

जेब कटने का पता चलते ही सपा नेता परेशान हो गए और एक वीडियो में दिखा रहे हैं जिसमें वो अपना कुर्ता दिखा रहे है.इसी के साथ उन्होंने चोर से कागजात लौटाने की अपील की है. बता दें कि सपा के कार्यकर्ता जिले में बढ़ते क्राइम और महंगाई का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट डीएम कार्यालय पर एकत्रित होकर प्रदर्शन के लिए आए थे. पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी भी यहां पहुंचे थे. लेकिन प्रदर्शन के दौरान विपिन चौधरी जेबकतरे का शिकार हो गए. किसी ने उनकी जेब काट ली.

इतना ही नहीं सपा के जिला अध्यक्ष की जेब तो कटी ही साथ ही दो सपा नेताओं के फोन भी चोरी हो गए.

Related Articles

Back to top button