
लखनऊ; आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोर्चा संभाल लिया है. मायावती पहले ही यूपी सहित कई प्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दे चुकी हैं. वहीं, आज बुधवार को बसपा प्रमुख मायावती ने राजधानी लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित बसपा कार्यालय में यूपी के जिला व मंडलस्तरीय कार्यकर्ताओं को बैठक के लिए बुलाया है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 21, 2023बसपा अध्यक्ष मायावती की अध्यक्षता में बैठक
बसपा कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक जारी
प्रदेश,मंडल और जिला स्तर के पदाधिकारी मौजूद
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक में चर्चा
पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहीं हैं मायावती#Lucknow pic.twitter.com/n6IoFzgHj8
सुबह करीब 10 बजे आमंत्रित सभी बसपा कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं, और कार्यालय के हॉल मे 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक जारी है. कार्यकर्ताओं को बसपा प्रमुख मायावती भी संबोधित करेंगी. वह 24 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश देंगीं.
गौरतलब है कि मायावती पिछले कुछ समय से काफी एक्टिव दिख रही हैं. यूपी, उत्तराखंड, कर्नाटक, तेलंगाना सहित कई प्रदेश के नेताओं को साथ बैठक कर चुकी हैं. मायावती अपने कोर वोट बैंक दलितों के अलावा मुस्लिम मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर चुकी हैं.