BSP कार्यालय में बैठक शुरू, 24 के चुनाव को लेकर मायावती कार्यकर्ताओं को देंगीं जीत का ‘गुरुमंत्र’

आज सुबह करीब 10 बजे आमंत्रित सभी बसपा कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं, और कार्यालय के हॉल मे 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक जारी है. कार्यकर्ताओं को बसपा प्रमुख मायावती भी संबोधित करेंगी.

लखनऊ; आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोर्चा संभाल लिया है. मायावती पहले ही यूपी सहित कई प्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दे चुकी हैं. वहीं, आज बुधवार को बसपा प्रमुख मायावती ने राजधानी लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित बसपा कार्यालय में यूपी के जिला व मंडलस्तरीय कार्यकर्ताओं को बैठक के लिए बुलाया है.

सुबह करीब 10 बजे आमंत्रित सभी बसपा कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं, और कार्यालय के हॉल मे 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक जारी है. कार्यकर्ताओं को बसपा प्रमुख मायावती भी संबोधित करेंगी. वह 24 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश देंगीं.

गौरतलब है कि मायावती पिछले कुछ समय से काफी एक्टिव दिख रही हैं. यूपी, उत्तराखंड, कर्नाटक, तेलंगाना सहित कई प्रदेश के नेताओं को साथ बैठक कर चुकी हैं. मायावती अपने कोर वोट बैंक दलितों के अलावा मुस्लिम मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button