
मेघालय के गर्वनर सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। गवर्नर सत्यपाल मलिक का कहना है की वो किसानों के हक़ की बात करते है जो सरकार को पसंद नही है और चुप रहने के लिए मुझे राष्ट्रपति बनाने का लालच भी दिया गया। और अगर में चुप बैठता तो आज राष्ट्रपति होता। लेकिन में चुप नही बैठने वाला।
इतना ही नही लखीमपुर खीरी में चल रहे किसानों के धरने पर और टेनी की बर्खास्तगी पर बोलते हुए कहा की ये तो सरकार से सवाल करना चाहिए की क्यों बर्खास्त नही कर रही है। लेकिन टेनी एक मिनट भी मंत्री रहने लायक नही है।
इतना ही नही गवर्नर सत्यपाल मलिक ने 15 अगस्त को गुजरात में जेल से रिहा किये गये गैंगरेप के आरोपियों की रिहाई को गलत ठहराया। दरअसल गवर्नर सत्यपाल मलिक बागपत के खेकडा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।