”जागरूकता और सहयोग का संदेश”,सिविल हॉस्पिटल हजीरा में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

डेस्क : 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर, “व्यवधान पर काबू पाना, एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव लाना” थीम के साथ विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। सिविल हॉस्पिटल हजीरा में OST प्रभारी डॉ. रश्मि मिश्रा जी के मार्गदर्शन में रेड रिविन पहनने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव जी और नोडल विजय पाठक जी के निर्देशन में, शासकीय महाविद्यालय जे सी मिल गर्ल्स कॉलेज ग्वालियर में HIV और एड्स पर एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस संगोष्ठी में महाविद्यालय की सभी बालिकाओं को HIV और एड्स के कारणों, बचाव के उपायों, और STIs (Sexually Transmitted Infections) पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इसके बाद, एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने HIV और एड्स से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में OST प्रभारी डॉ. रश्मि मिश्रा जी, OST काउंसलर सोनम सेंगर, डाटा मैनेजर पहलाद शाक्य, ग्रामीण स्वास्थ्य रक्षा समिति के प्रोग्राम मैनेजर अनुज तोमर जी, GSRS का समस्त स्टाफ, महाविद्यालय की प्राचार्य और समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

Related Articles

Back to top button