गरीबों के मसीहा: उद्योगपति ‘अरविंद गोयल’ ने दान की 600 करोड़ की संपत्ति, 50 साल की मेहनत से कमाई थी प्रॉपर्टी

मुरादाबाद में हजारों गरीबों के लिए अरविंद गोयल किसी मसीहा से कम नहीं है. मुरादाबाद में वृद्धाश्रम और अनाथ आश्रम में रह रहे सैकड़ों बेसहारा और अनाथ उन्हें भगवान कहते हैं. मदद की रखने वालों के मन में आस है कि जरूरत के समय उनका मसीहा जरूर उनके काम आएगा. इसको चरितार्थ करते हुए डॉ अरविंद हमेशा लोगो की मदद करते हैं.

Desk : मुरादाबाद के उद्योगपति डॉ. अरविंद कुमार गोयल ने गजब का उदाहरण पेश किया है. उद्योगपति ने ऐसी मिशाल पेश की है जो दूर दूर तक कोई और करते नजर नही आया है. उद्योगपति अरविंद कुमार गोयल ने अपनी सारी संपत्ति को उत्तर प्रदेश सरकार को दान कर दिया और कहा कि सरकार इसे गरीबों के काम में लगाए. ये उद्योगपति का कदम लोगों की सोच से परे है. कोई भी व्यक्ति दिन रात मेहनत कर संपत्ति कमाता है और उसे वो पल भर में दान कर दे ये एक सोचने वाली बात है. अभी तक सिर्फ बिल गेट्स अपनी संपत्ति दान देकर चर्चित हुए थे, लेकिन आज उद्योगपति अरविंद कुमार गोयल भी चर्चा के केन्द्र बने हुए हैं.

डॉ. गोयल ने अपनी कमाई को गरीब और अनाथों की शिक्षा और चिकित्सा के लिए राज्य सरकार को देने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर उद्योगपति की तुलना दानवीर कर्ण से होने लगी है. कई यूजर्स का कहना है कि वो उद्यागपति के इस निर्णय से निशब्द हैं.

इस वजह से लिया फैसला

डॉ. अरविंद गोयल ने कहा कि वह चाहते हैं उनकी सारी पूंजी गरीबों की सेवा में काम आए. उन्होंने कहा कि वह पहले ही अपना जीवन समाज और देश के नाम समर्पित कर चुके हैं. जीवन का कोई भरोसा नहीं है. इसीलिए उन्होंने अपनी पूरी प्रॉपर्टी को राज्य सरकार को दान देने का फैसला किया है. जिससे वो अनाथ, गरीब और बेसहारा लोगों के काम आ सकेंगे.

माना जाता है गरीबों का मसीहा

मुरादाबाद में हजारों गरीबों के लिए अरविंद गोयल किसी मसीहा से कम नहीं है. मुरादाबाद में वृद्धाश्रम और अनाथ आश्रम में रह रहे सैकड़ों बेसहारा और अनाथ उन्हें भगवान कहते हैं. मदद की रखने वालों के मन में आस है कि जरूरत के समय उनका मसीहा जरूर उनके काम आएगा. इसको चरितार्थ करते हुए डॉ अरविंद हमेशा लोगो की मदद करते हैं. डॉ. गोयल की मुरादाबाद ही नहीं, बल्कि प्रदेश के जाने-माने उद्योगपतियों में गिनती होती है. रादाबाद के शीर्ष उद्योगपति होने के बावजूद वो एकदम साधारण तरीके से जीवन जीते हैं.

इस निर्णय में परिवार ने भी दिया साथ

अचानक उद्योगपति के इस निर्णय से सब अवाक हैं लेकिन इस फैसले में उनके बेटे और पत्नी नें भी उनका साथ दिया है. डॉ अरविंद की पत्नी का नाम रेनू गोयल है उनके उनके दो बेटे और एक बेटी है.बड़े बेटे मधुर गोयल मुंबई में रहते हैं,छोटे बेटे शुभम प्रकाश गोयल मुरादाबाद में रहकर समाजसेवा और बिजनेस में पिता का हाथ बंटाते हैं. उनके बेटे और उनकी पत्नी ने इस फैसले का स्वागत किया है.

Related Articles

Back to top button