
Lucknow: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) की मिल्कीपुर उपचुनाव में करारी हार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा को अब जनता को जवाब देना चाहिए कि इतनी बड़ी हार आखिर क्यों हुई। मायावती ने याद दिलाया कि पिछली बार सपा ने अपनी हार का ठीकरा बसपा पर फोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन इस बार तो बसपा ने कोई उम्मीदवार भी नहीं उतारा था, फिर भी सपा को इतनी शर्मनाक हार का सामना क्यों करना पड़ा?
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सपा को आत्ममंथन करना चाहिए और जनता को सच्चाई से अवगत कराना चाहिए कि आखिरकार मतदाताओं ने उन्हें नकार क्यों दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ दूसरों पर दोषारोपण करने से सच्चाई नहीं बदल सकती।
क्या है पूरा मामला?
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा प्रत्याशी ने भारी अंतर से जीत दर्ज की, जिससे सपा की स्थिति कमजोर होती दिख रही है।
मायावती ने सपा से किए सवाल
- पिछली बार उपचुनाव की हार के लिए बसपा को जिम्मेदार ठहराया गया था।
- इस बार बसपा प्रत्याशी मैदान में नहीं था, फिर भी सपा को इतनी बड़ी हार क्यों मिली?
- जनता को जवाब देने से क्यों बच रही है सपा?
गौरतलब है कि सपा की इस हार को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब देखना होगा कि अखिलेश यादव इस पर क्या सफाई देते हैं।









