
Milkipur Byelection Result: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है और चौथे राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 11,635 वोटों की बढ़त बना ली है। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान समाजवादी पार्टी (SP) के उम्मीदवार अजीत प्रसाद से लगातार आगे चल रहे हैं।
चौथे राउंड के नतीजे..
- बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान: 11,635 वोटों से आगे
- सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद: पिछड़ रहे हैं
बीजेपी की मजबूत पकड़, सपा पर दबाव
शुरुआती रुझानों से ही बीजेपी लगातार मजबूत बढ़त बनाए हुए है। पार्टी ने इस सीट पर परिवारवाद के खिलाफ प्रचार किया था और पासी समाज के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान को आगे कर चुनाव लड़ा। वहीं, समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब तक के रुझान सपा के लिए निराशाजनक रहे हैं।
क्या बीजेपी की जीत पक्की?
बीजेपी लगातार इस उपचुनाव को लोकसभा चुनाव की हार से जोड़ रही थी और पार्टी के नेताओं का कहना था कि अयोध्या में लोकसभा चुनाव में मिली हार महज एक संयोग थी। इस उपचुनाव में पार्टी ने ग्राउंड लेवल पर जमकर मेहनत की और अब वह बढ़त को बरकरार रखे हुए है।
क्या सपा कर पाएगी वापसी?
गिनती के अगले राउंड में यह देखना होगा कि क्या सपा कोई बड़ा उलटफेर कर पाएगी या बीजेपी की जीत तय हो चुकी है। अब सभी की नजरें अगले कुछ राउंड की गिनती पर टिकी हुई हैं।









