मंत्री ए के शर्मा ने स्वच्छता पखवाड़ा के सफाई कार्यक्रम में हुए शामिल, लोगों को स्वच्छता कार्यों में सहयोग देने की अपील की

मंत्री ए के शर्मा ने पर्यावरण को प्रदूषित होने और स्वयं को बीमारियों से बचाने के लिए स्वच्छता कार्यों में सहयोग देने की अपील की।

नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित सफाई कार्यक्रम में रविवार को मऊ नगरपालिका परिषद में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने खुद हाथ में लेकर चौराहे की सफाई की और कूड़े कचरे को डस्टबिन में डाला। साथ ही वहां उपस्थित जनसमुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलाई और हर हफ्ते दो घंटे सफाई के लिए श्रमदान करने का संकल्प दिलाया।

अधिकारियों को ढिलाई न बरतने के दिए सख्त निर्देश

दरअसल, नगर विकास विभाग स्वच्छता अभियान को प्रदेश की सभी निकायों में स्वच्छता के साथ गरीबों की सेवा के रूप में चला रहा है। इसी के तहत मंत्री ए के शर्मा ने मऊ नगरपालिका परिषद के मिर्जा हरदीपुरा वार्ड 44 के मऊनाथ भंजन में सफाई कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान मंत्री ने सभी निकाय कार्मिकों और अधिकारियों को स्वच्छता अभियान में कहीं पर भी ढिलाई न बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि सभी अपने घरों व दुकानों का गीला और सूखा कचरा सड़कों, गलियों, चौराहों के साथ नाले व नालियों न फेंककर अलग-अलग रखकर कूड़ा गाड़ी को दें।

लोगों को स्वच्छता कार्यों में सहयोग देने की अपील की

मंत्री ए के शर्मा ने पर्यावरण को प्रदूषित होने और स्वयं को बीमारियों से बचाने के लिए स्वच्छता कार्यों में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी निकायों में पार्कों,उद्यानों,चौराहों, प्रमुख स्थानों, धार्मिक स्थलों, नदी घाटों, ऐतिहासिक स्थलों, मुख्य मार्गो, द्वारों आदि का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। ऐसे में सभी दुकानदार अपनी दुकान के सामने डस्टविन जरूर रखें। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सफाई स्वच्छता ईश्वर का वरदान है। ईश्वर को स्वच्छता सबसे ज्यादा पसंद है। तरक्की के सभी रास्ते स्वच्छता से होकर ही जाते हैं।

Related Articles

Back to top button