
Baghpat : साहब मुझे बचा लो मेरी माँ मेरी हत्या करना चाहती हैं, नाबालिग लड़की ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी माँ के गांव के ही एक युवक के साथ अवैध संबंध हैं, इतना ही नहीं बेटी में आरोप लगाए की उसकी माँ ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या कर दी हैं, और अब वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर नाबालिग बेटी समेत तीन बच्चों की हत्या करना चाहती हैं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग बेटी ने अपनी ही माँ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। उसने आरोप लगाया कि उसकी माँ के पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ अवैध संबंध हैं। आरोप हैं कि उसकी माँ ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या कर दी, और अब वह मेरी भी हत्या करना चाहती हैं।
किशोरी ने बागपत एसपी सूरज राय को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। किशोरी का आरोप कि उसकी मां के नशीली दवाई देने की वजह से उसके पिता की मौत हुई है। किशोरी के विरोध करने पर माँ भावना अपने प्रेमी बोबी के साथ मिलाकर मारपीट करती हैं। और हत्या करने की धमकी देती हैं। किशोरी ने बताया कि अपनी माँ ओर उसके प्रेमी के डर की वजह से वह अपने चाचा के पास रहती हैं। किशोरी ने भाई बहनों की हत्या की आशंका भी जताई। दोघट पुलिस का कहना है कि भावना और बोबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
बागपत एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, एक 14 साल की लड़की ने दोघट थाना पुलिस को तहरीर दी थी। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। नाबालिग बच्ची ने अपने माँ भावना पर आरोप लगया कि, मेरी माँ ने जहर देकर हत्या करा दी थी, क्योकि मेरी माँ के गांव के एक युवक के साथ अवैध संबंध हैं। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करती हैं। और उसकी हत्या करने की धमकी देती हैं।









