यूपी में अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों के लिए उनका अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया जल्द ही ऑनलाइन की जा सकती है. राज्य का अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग जल्द ही इस प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिए प्रस्ताव भेजेगा.
राजस्व विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र की तरह ही अब उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजकर अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी कराने की प्रक्रिया को हरी झंडी दे सकता है.
बता दें कि अब तक यूपी में अल्पसंख्यकों को ये प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मैनुअल या ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना होता था. ऑनलाइन व्यवस्था लागू हो जाने के बाद अब अल्पसंख्यक वर्ग के लोग किसी भी नजदीकी साइबर कैफे या जनसुविधा केंद्र से ये प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे.
यूपी राज्य अल्पसंख्यक आयोग के इस कदम को अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के लिए बेहद राहतभरी खबर के तौर पर देखा जा रहा है. एक बार जब आयोग इस प्रस्ताव को शासन स्तर को भेजेगा, फिर इसका अनुमोदन करके राज्य में अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनवाए जाने की वयवस्था ऑनलाइन कर दी जाएगी.