Mirapur By-Election: मीरापुर उपचुनाव का सियासी जंग…अब 4 राष्ट्रीय अध्यक्षों का चुनाव प्रचार, आखिर कौन मारेगा बाजी?

20 नवंबर को इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में यह तय होगा कि कौन होगा मीरापुर का अगला विधायक…क्या एनडीए गठबंधन की मिथलेश पाल..

Mirapur By-Election: उपचुनाव काफी पास हैं.. इसलिए इसकी जंग भी तेज हैं.. 20 नवंबर को होने वाले उपचुनावों की घड़ी करीब आ चुकी है, उपचुनाव में एक सीट हैं मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट… यहां बड़ा ही रोमांचक चुनाव प्रचार होने वाला हैं… मीरापुर उपचुनाव में 4 राष्ट्रीय अध्यक्षों का चुनाव प्रचार एक साथ होने जा रहा हैं… जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढा… यह सीट अब एक राजनीति का मिक्चर बन चुकी है, जहां हर वोट मायने रखता है, हर समीकरण बदल सकता है, और हर उम्मीदवार की किस्मत दांव पर है! तो इस सीट पर होने वाले इस दिलचस्प चुनावी मुकाबले पर अब हर किसी की नज़रें टिकी हुई हैं!

मीरापुर में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री

अब मीरापुर के उपचुनाव में सभी दलों के साथ ही AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो गई हैं.. मीरापुर विधानसभा सीट की राजनीति बहुत दिलचस्प है, क्योंकि मारापुर सीट मुस्लिम बहुल मानी जाती है, और अब यहाँ एक नया राजनीतिक समीकरण देखने के मिला है. यहां इस बार चार मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसके कारण मुस्लिम वोटरों में बिखराव साफ नजर आ रहा है.

4 राष्ट्रीय अध्यक्षों का चुनाव प्रचार

मीरापुर सीट पर राजनीतिक दलों के नेता जनसभा व रोड़ शो करेंगे.. ककरौली में असदुद्दीन ओवैसी विशाल जनसभा करेंते तो कल ही चंद्रशेखर आजाद भी 2 जनसभा और रोड शो करेंगे… इसके अलावा अखिलेश यादव का कल ही 18 गांवों से रोड शो निकलेगा.. इसका साथ ही जयंत चौधरी का भी 9-10 गांवों में रोड शो निकलेगा… ऐसे में चारों अध्यक्ष अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे.. वही मीरापुर सीट पर ASP के प्रदर्शन पर भी लोगों की नजरे टिकी हैं.. इस सीट पर RLD और SP के बीच महामुकाबला होने की संभावना हैं.. ऐसे में मीरापुर सीट पर उपचुनाव के त्रिकोणीय मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं. कल के चारों कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर हैं…

आखिर इस सीट पर उपचुनाव क्यों?

आइए अब जान लेते हैं कि आखिर इस सीट पर उपचुनाव क्यों हो रहा हैं… दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से RLD के चंदन सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी को 27380 वोटो से हराया था. इसके बाद हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में चंदन सिंह चौहान बिजनौर से चुनाव लड़कर सांसद बन गए. जिसके बाद यह सीट खाली हो गई, इसी के चलते अब इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. हालांकि तब RLD का समाजवादी पार्टी मे गठबंधन था.. लेकिन इस बार भाजपा के साथ RLD का गठबंधन हैं..

मुस्लिम वोटों के बिखराव

ऐसे में 20 नवंबर को इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में यह तय होगा कि कौन होगा मीरापुर का अगला विधायक…क्या एनडीए गठबंधन की मिथलेश पाल मुस्लिम वोटों के बिखराव का फायदा उठा पाएंगी या फिर मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच बंटते वोट किसी और के पक्ष में जाएंगे?

Related Articles

Back to top button