वेब सीरीज मिर्जापुर आजकल काफी सुर्खियों में है. चार साल के लंबे वक्त के बाद मिर्जापुर का तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. हाल ही में मिर्जापुर का पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसने दर्शकों को सिरीज़ देखने को बेताब छोड़ दिया है. मिर्जापुर का तीसरा सीजन काफी भारी बजट में बनाया गया है. इसका बजट पिछले दोनो सीजन से कई ज्यादा है. बता दें कि मिरजीपुर 3 बनाने में 100 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इसकी वजह से दर्शकों की शो से आकांक्षाएं और भी कई बढ़ गई है. बता दें कि नया सीजन 5 जुलाई से अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा.
मंगलवार सुबह एमेजोन प्राइम ने अपने सोशल मीडिया पर एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा – ‘छल कपट , शह मात ‘ और बताया कि मिर्जापुर सीजन 3 का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज होगा. इसको सुन सभी फैन्स ने पोस्ट पर कमेंट करके नये सीजन की पहली झलक देखने के अपने उत्साह को प्रकट किया.
इस सीजन में भी पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी, ईशा तलवार , अभिमन्यु और रसिका दुग्गल जैसे शानदार कलाकार देखने को मिलेंगे.
वहीं , दर्शकों के लिए एक हृदयविदारक सूचना भी है. उनके पसंदीदा दिव्येंदु ( मुन्ना भईया ) इस सीजन में देखने को नहीं मिलेंगे. अभिनेता ने खुद ये बात एक इंटरव्यू में कन्फर्म की थी.
बात करें बजट की , तो आपको बता दें कि इस सीज़न के बजट में पिछले सीज़न से मुकाबले काफी बड़ा अंतर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहला सीजन बनाने में 12 करोड़ का बजट खर्च हुआ था. दूसरे सीजन का बजट 60 करोड़ था. तो वहीं , इस बार सीजन 3 में कोई कमी ना छोडते हुए इसके लिए 100 करोड़ रुपयों के भारी बजट का इस्तेमाल हुआ है.
Written By : Simran Arora